Tuesday 8 April 2014

मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में सनटेक का सूरज उगा

मुंबई के रीयल एस्टेट सेक्टर में सनटेक रीयल्टी अलग तरह की कंपनी है। मुंबई में काम करने वाली इस कंपनी में अहम निवेशकों की दिलचस्पी ऐसे वक्त में पैदा हो रही है, जब शहर की रीयल्टी कंपनियों के बारे में ज्यादातर एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स की राय निगेटिव है।
अजय पिरामल कंपनी के इन्वेस्टर लिस्ट में हालिया नाम हैं। सनटेक में कोटक रीयल्टी फंड की 8 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी इन्वेस्टर्स में 3.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अमेरिकी कॉलेज रिटायरमेंट फंड और 1 फीसदी स्टेक के साथ ट्री-लाइन एशिया फंड शामिल हैं। प्रमोटर कमल खेतान की हिस्सेदारी तकरीबन 74 फीसदी है।


कंपनी का फाइनैंशल परफॉर्मेंस इसमें इन्वेस्टर्स की जबरदस्त दिलचस्पी की कहानी बयां करता है। 2008 से 2013 के दौरान कंपनी की टोटल सेल्स 3,000 करोड़ रुपये रही, जबकि 2007 में यह 100 करोड़ रुपये से भी कम थी। कंपनी ने बिना ज्यादा लोन के यह लक्ष्य हासिल किया है, जबकि मुंबई के बाकी डिवेलपर्स सुस्त सेल्स और भारी कर्ज से जूझ रहे हैं।










No comments:

Post a Comment